माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01वारंटी को धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली नगर हरिद्वार*दिनांक 17.01.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील हेतु चलायें जा रहे अभियान के अनुपालन में माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार द्वारा जारी वारंट सम्बंधित *वाद स0*-23/2021में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01वारंटी को धर दबोचा।
*नाम पता वारंटी*अभय शर्मा पुत्र गंगा शर्मा निवासी वानप्रस्थ आश्रम खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार।
*पुलिस टीम का नाम*
1-उप निरीक्षक आनन्द मेहरा
2-का0 राहुल धानिक
3-का0 राकेश नेगी