11.70 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे 02 नशा तस्कर*तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना सिडकुल* मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.01.2024 को 02 अभियुक्तों अनुज कुमार उर्फ काली व ज्ञानदीप को बाइक से स्मैक की तस्करी करते हुए 11.70 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक के साथ केविन केयर तिराहा सिडकुल के पास से दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- अनुज कुमार उर्फ काली पुत्र सतीश कुमार निवासी मो0 बडतला नागल सोती थाना नांगल सोनी जिला बिजनौर उ0प्र0
2- ज्ञानदीप पुत्र मुकेश कुमार निवासी शनिदेव मन्दिर के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1- अभि0 अनुज कुमार से 6.50 ग्राम अवैध स्मैक व मोटरसाईकिल
2- अभि0 ज्ञानदीप से कुल 5.20 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम*
उ0नि0 देवेन्द्र चौहान
का0 1575 मनीष
का0 768 वीरेन्द्र चौहान