सुप्रसिद्ध डॉक्टर अनिल जैन ने अपना घर आश्रम में प्रभु जिओ के साथ जन्मदिन मनाया
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
बागपत उत्तर प्रदेश= आस्था स्पेशलिटी हॉस्पिटल बड़ौत के मैनेजिंग डायरेक्टर सुप्रसिद्ध समाजसेवी लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अनिल कुमार जैन ने आज अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में अमीनगर सराय स्थित अपना घर आश्रम पहुंचकर वहां निवास कर रहे सभी प्रभु जनों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल वितरित किए
इस अवसर पर डॉक्टर अनिल जैन ने कहा कि प्रभु जियों के बीच में आकर जन्मदिन मनाना मेरे जीवन का अनमोल क्षण है मैं परमपिता परमात्मा का धन्यवाद करता हूं कि मुझे इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया अपना घर आश्रम के सचिव दिनेश जैन जी एवं मुख्य सलाहकार अभिमन्यु गुप्ता ने डॉक्टर अनिल जैन को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की स्मरणीय है अपना घर आश्रम अमीनगर सराय में 45 बीमार ,बेसहारा, दीन-हीन प्रभु जी निवास करते हैं इनके भोजन, आवास एवं इलाज की संपूर्ण सुविधा आश्रम प्रबंधन समिति दानदाताओं के सहयोग से करती है दानदाता स्वेच्छा से आकर दान करते हैं किसी भी व्यक्ति से दान मांगने जाने की परंपरा नहीं है