पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर-तहसील क्षेत्र में पशुओ मे बांझपन की बीमारी भारी तादाद में बढती जा रही है इसका कारण मे बढते झोलाछाप पशु चिकित्सक जिसकी शिकायत कई बार विभाग से की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई बांझपन की बढती समस्या को देखते हुए अब पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आया और उसने पशुओं के अंदर फैल रही बांझपन जैसी गम्भीर बीमारी को दूर करने के लिए शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में पशु मालिक पहुंचे लेकिन सबसे मुख्य समस्या पशुओं में बढते बांझपन की कमी नजर आई।राजकीय पशु स्वास्थ्य विभाग ने पशुपालकों को कई इलाज बताएं देखना है कि पशु चिकित्सा विभाग की पहल पशु बांझपन की बीमारी पर काबू पाने के लिए कितनी कारगर साबित होगी।
वही खानपुर पशु चिकित्सक डॉक्टर गुरुप्रीत सचदेवा का कहना है कि पशुओं में वैसे तो बहुत सी बीमारियां पनप रही है लेकिन बांझपन की बीमारी एक मुख्य बीमारी है जिससे पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है शिविर लगाकर पशुपालकों को जागरूक करना और पशुओं की बीमारियों का इलाज करना मुख्य उद्देश्य है पशु स्वास्थ्य विभाग चाहता है पशुओं में फैल रही बीमारियों पर काबू पाया जाए।इस तरह के शिविर लगाने से पशुपालकों को बेहद लाभ होगा।