माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01वारंटी को धर दबोचा
कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली ज्वालापुर= मा0 न्यायालय के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में दिनांक 12.01.2024 को ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01वारंटी को थाना क्षेत्र से धर दबोचा।
*नाम पता वारंटी*
1-इरशाद पुत्र मतलूब निवासी गायत्री विहार कॉलोनी सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
वाद सं0-2170/2022
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक गिरीश चंद्र
2-का0699 दिनेश कुमार