इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा हरिद्वार में जिला सहकारी सम्मेलन का आयोजन
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार= इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा विकास सभागार, रोशनाबाद हरिद्वार में जिला सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के0एन0 तिवारी , परियोजना निदेशक, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, जनपद हरिद्वार थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहायक निबंधक श्री पुष्कर सिंह पोखरिया ने कीl कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ राम भजन सिंह, उप महाप्रबंधक (विपणन) इफको हरिद्वार ने सभी अधिकारियों एवं सभी सहकारी समितियां से आए हुए प्रबंध निदेशक, सचिवो उर्वरक प्रभारियो का स्वागत किया।
डॉ विनोद कुमार वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी ने नवीनतम कृषि तकनीक एवं संतुलित उर्वरकों के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आज यूरिया का इस्तेमाल किसान भाई अत्यधिक मात्रा में कर रहे हैं जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी खराब हो रही है और कीड़े बीमारी भी अधिक मात्रा में लग रहे हैं जिससे उनके नियंत्रण में किसानों की लागत बढ़ रही है उन्होंने मिट्टी परीक्षण के आधार पर ही उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी ।
उन्होंने बताया की फसल में जब पर्याप्त वनस्पति के वृद्धि हो जाए तब नैनो यूरिया एवं सागरिका तरल का स्प्रे करे । कार्यक्रम में श्री अंकुश चौधरी इफको एमसी प्रतिनिधि, रुड़की ने
इस समय फसलों में लगने वाले रोग, कीड़े एवं उनकी रोकथाम के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी l श्री मनोज सिंह दानू क्षेत्र प्रतिनिधि, राज्य कार्यालय ,इफको, देहरादून ने इफको के जल विलय उर्वरकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी
श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ,राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, देहरादून ने बताया कि हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति इतनी कमजोर हो गई है की 1980 के दशक में जहां 1 किलो नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश देने से 23 किलो अनाज पैदा होता था वहां आज 1 किलो नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश देने से केवल 3 किलो अनाज पैदा हो रहा है
उन्होंने बताया की अत्यधिक यूरिया के प्रयोग से हमारी मिट्टी अम्लीय हो रही है और भूमि एवं भूमिगत जल प्रदूषित हो रहा है यूरिया के अत्यधिक प्रयोग से फसलों में कीड़े बीमारी भी अधिक मात्रा में लग रहे हैं जिससे फसल को बचाने के लिए बहुत ही जहरीले रसायनों का प्रयोग करना पड़ रहा है जिसका असर हमारी मिट्टी पर पड़ रहा है
उन्होंने मिट्टी में बुवाई के समय केवल आधी मात्रा में डीएपी देने की सलाह दी तथा खड़ी फसल में आधी मात्रा में यूरिया तथा उसके बाद नैनो यूरिया व नैनो डीएपी तरल तथा सागरिका मिलाकर दो स्प्रे करने की सलाह दी ।जिससे मिट्टी भी खराब नहीं होगी वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा और भूमिगत जल भी खराब नहीं होगा तथा उत्पादन में भी वृद्धि होगी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के एन तिवारी परियोजना निदेशक जनपद हरिद्वार ने नई टेक्नोलॉजी से बने नैनो उड़िया नैनो डीएपी तरल के प्रयोग की सलाह दी जिससे जिससे हमारा उत्पादन अच्छी गुणवत्ता वाला हो और हमारी मिट्टी भी खराब न होने पाए
कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला सहायक निबंधक श्री पुष्कर सिंह पोखरिया ने समिति वार उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की तथा पोस मशीन से किसानों को उर्वरकों के वितरण के निर्देश दिए
उन्होंने फसलों में नैनो यूरिया व नेनो डीएपी तरल के स्प्रे करने की सलाह दी जिससे हमारी पैदावार केमिकल रहित हो सके और हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे
कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार की समस्त सहकारी समितियों के प्रबंध निदेशक ,सचिव, सुपरवाइजर, उर्वरक प्रभारी , अमीन ,सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) एवं अपर जिला सहकारी अधिकारियों के अलावा जिला प्रबंधक यूसीएफ, श्री वीर सिंह, एसएफए श्री ओमवीर सैनी , फील्ड डेमोंस्ट्रेटर श्री परविंदर वर्मा मयंक सैनी , आशीष कुमार अंशुल कुमार ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत में राम भजन सिंह ने सभी अधिकारियों एवं सहकारी बंधुओ को धन्यवाद दिया