जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर स्वामी विवेकानंद जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार= जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर स्वामी विवेकानंद जयंती पर गोष्ठी का आयोजन एवं लोकसभा हरिद्वार मे जिले की पांचो विधानसभा की परिचयआत्मक बैठक आयोजित की गई ।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा पुन्ज रहा है।
भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है।
अपने विचारों से लोगों की सोच बदलने वाले स्वामी विवेकानंद को हम सब नमन करते हैं एवं आज के इस अवसर पर उनके बताए गए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा लेते हैं।
लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास ने सभी जिला पदाधिकारीयो, मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रभारीयो की परिचयआत्मक बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में जूट जाने का आवाहन किया तथा प्रत्येक बूथ को सशक्त कर चुनाव में काम करने को कहा
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि आगामी 14 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य जिले के प्रत्येक मंडल में स्थित मठ ,मंदिरो पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें आप सभी प्रतिभाग कर अग्रणीय भूमिका निभाएं साथ ही साथ आगामी 22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन निकटतम मंदिरों में पूजा पाठ कर अपने-अपने घरों में दीप जलाकर कर दीपावली उत्सव मनाएं।
इस अवसर पर आशु चौधरी आशुतोष शर्मा विधानसभा विस्थारक राजीव गुप्ता चंडी प्रसाद कुकरेती प्रमोद मिश्रा शांति कोठारी गोपाल सिंह पुंडीर विकास तिवारी रश्मि चौहान लव शर्मा डॉ जयपाल सिंह चौहान आभा शर्मा नेत्रपाल चौहान मोहित वर्मा नकली राम सैनी रजनी वर्मा सचिन शर्मा अरुण आर्या मनोज शर्मा गौरव पुंडीर डॉ प्रदीप कुमार मनीष चौधरी एजाज हसन नागेंद्र राणा कैलाश भंडारी तरुण नायरराजेश शर्मा हीरा सिंह बिष्ट अमित राज सीमा चौहान जितेंद्र सैनी प्रमोद शर्मा राजीव भट्ट राजकुमार चौहान वीरेंद्र बोरी कमला जोशी धर्मेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।