यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपकर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जनपद में शिक्षक पद भरने की उठाई मांग
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
हरिद्वार = पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जनपद में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती निकालने की मांग उठाई। प्रशिक्षुओं ने हरिद्वार जिले में रिक्त पदोें पर भर्ती न होने से शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरने की बात उठाई। जिस पर स्वामी यतीश्वरानंद ने उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जनता दरबार लगाकर स्वामी यतीश्वरानंद ने लोगों की समस्या सुनकर उनका निदान कराया।
बृहस्पतिवार को वेद मंदिर आश्रम में डायट में प्रशिक्षणरत डीएलएड प्रशिेक्षुओं ने अपनी मांग उठाई। उन्होंने बताया कि लंबे समय से भर्ती की प्रक्रिया नहीं हुई हैं, ऐसे में शिक्षकों के 296 पद रिक्त पड़े हैं। इतनी संख्या में पद रिक्त होने से जनपद में शिक्षा की व्यवस्था भी पटरी से उतरी हुई है। वर्तमान में पर्याप्त संख्या में विभागीय डायट से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु उपलब्ध है जो अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने डीएलएड प्रशिक्षुओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाकर जल्द ही निवारण कराया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर सैनी समाज के युवाओं ने स्वामी यतीश्वरानंद से वार्ता की। उन्होंने क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की मांग उठाई।
इस दौरान आश्रम में जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनी। जिनका उनका संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता करते हुए निदान कराया।