पुराना रानीपुर मोड़ पर चैकिंग के दौरान दबोचे हरियाणा निवासी 02 युवक
*सीपीयू हरिद्वार*
*राजमार्गों एवं लिंक सड़कों पर हरिद्वार पुलिस की सजकता के चलते हरियाणा से चोरी बाइक बरामद*
*बाइक चोरी के सम्बन्ध में थाना राजेन्द्र पार्क गुरुग्राम हरियाणा में दर्ज है मुकदमा*
*कागजात न दिखाने पर चालान मशीन से वाहन स्वामी का पता किया गया तो हुआ रहस्योद्घाटन*
*सीपीयू द्वारा चौकी मायापुर में दाखिल की गई बाइक और दोनों अभियुक्तों को साथ ले गई हरियाणा पुलिस*
कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार= दिनांक 09.01.2024 को सी.पी.यू. हरिद्वार की हॉक 6 द्वारा पुराना रानीपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोककर वाहन के कागजात मांगे गए तो दोपहिया चला रहे मोहित कश्यप व पीछे बैठे मिथिलेश यादव द्वारा गोलमोल जवाब दिए गए।
कोई स्पष्ट जवाब ने मिलने पर हॉक पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वार चालान मशीन के माध्यम से वाहन स्वामी का विवरण प्राप्त कर फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो वाहन स्वामी द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त वाहन 07.01.2024 को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना थाना राजेन्द्र पार्क गुरुग्राम हरियाणा में मुकदमा संख्या 9/24 बनाम अज्ञात दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सम्बन्धित थाना पुलिस को बाइक बरामदगी की जानकारी देकर उक्त मोटरसाइकिल व दोनों अभियुक्तों को मायापुर चौकी में दाखिला किया गया। जिन्हे आज प्रातः करीब 03:00 बजे A.S.I. बादल के नेतृत्व में हरियाणा से मायापुर चौकी पहुंची पुलिस टीम की सुपुर्दगी में देकर हरियाणा रवाना किया गया।
*दबोचे गए संदिग्ध-*
1-मोहित कश्यप पुत्र नरेश कश्यप निवासी थाना किला, जिला पानीपत हरियाणा
2-मिथिलेश यादव पुत्र मुनेश यादव निवासी मिर्जापुर बस्ती, उदयपुर घोड़ा थाना व जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
*C.P.U. टीम हरिद्वार-*
1- SI सोहन सिंह रावत
2- आरक्षी कृष्ण कुमार