• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

वैश्य बंधु परिवार उत्तरी क्षेत्र हरिद्वार द्वारा मां विंध्यवासी मंदिर में भजन कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार= वैश्यबंधु परिवार उत्तरी क्षेत्र परिवार ने किया मां विंध्यवासिनी में विशाल भंडारे का आयोजन किया

मंदिर सरकारी उदासीनता का शिकार हरिद्वार 10 जनवरी 2024 को चीला रोड स्थित पौराणिक सिद्ध पीठ मां विंध्यवासिनी मंदिर में उत्तरी हरिद्वार परिवार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी नामदेव जी महाराज ने कहा पौराणिक सिद्ध पीठ सरकारी उदासीनता का शिकार हो रही है भक्तजनों की भावनाओं को सरकार ध्यान में नहीं रख रही है पौराणिक सिद्ध पीठ पूरी तरह संसाधन विहीन है मंदिर तक सरकार को सड़क बनाने की तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए साथ ही ऊपर मंदिर तक बोरिंग के माध्यम से अथवा जल संस्थान के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए

भगवान कृष्ण की बहन महामाया को जब कंश ने हत्या के उद्देश्य से पटका था तो मां महामाया के चरण इस पावन स्थान पर पड़े थे यहां जो भी भक्त सच्चे मन से आता है उसके जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं तथा मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है

इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक ट्रस्टी अध्यक्ष पूज्य श्री महंत महायोगी विंध्यवासिनी मंदिर ने कहा जो इस पावन स्थान पर आता है अपनी मन्नत पूर्ण होने पर हंसता गाता अपने गंतव्य स्थान की ओर जाता है यह पौराणिक स्थल संसाधन विहीन होने के बाद भी भक्तों की भारी आस्था का केंद्र बना हुआ है उत्तराखंड सरकार को मंदिर तक सड़क का निर्माण करना चाहिए साथ ही मंदिर की सीढ़ियो पर भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए गैलेरिग लगाया जाना चाहिए ताकि कोई भक्त फिसल न जाए यह पौराणिक स्थल सदियों से यहां स्थापित है

किंतु सरकारी उदासीनताओं का शिकार है उन्होंने उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी तथा वन मंत्री से भक्त जनों की आस्था को देखते हुए वाहन सड़क निर्माण की अनुमति के साथ-साथ तत्काल सड़क निर्माण तथा मंदिर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की

वैश्य परिवार द्वारा किए गए विशाल भंडारे में कई सौ श्रद्धालु भक्त जनों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा मां विंध्यवासिनी मंदिर में माथा टेक अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ किया इस अवसर पर श्री कमल अग्रवाल  मनोज कुमार परवीन देवेश सहित भारी संख्या में हरिद्वार शहर के प्रबुद्ध व्यापारी तथा व्यापारियों के परिवारजन उपस्थित थे

वैश्य बंधु परिवार उत्तर क्षेत्र हरिद्वार द्वारा 60 वर्ष के अधिक लोगों का सम्मानित किया गया उपस्थित दिनेश गुप्ता  डॉक्टर हर्षवर्धन जैन पल्लव मित्तल  रजत गुप्ता  राहुल बंसल  अजय बंसल  उमेश अग्रवाल मोहित अग्रवाल  अनुराग गुप्ता  दीपक बंसल  देवी प्रसाद गुप्ता  पंकज गुप्ता राजीव गर्ग  श्रावण अग्रवाल  राजकुमार गुप्ता  कमल अग्रवाल और मातृशक्ति और अनेक सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *