बुलेट सवार युवक को पटाखे की आवाज निकालना व मोडिफाइड साइलेंसर लगाना पडा भारी
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली लक्सर = वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में नाबालिक वाहन चालको/ *दोषपूर्ण नंबर प्लेट/मॉडिफाइड साइलेंसरों/बहुत तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनो/ बिना कागज़ के चलने वाले /प्रेशर हॉर्न* आदि वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में अभियान को सफल बनाने हेतु कस्बा बाजार चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल पुलिस टीम के साथ चोकी छेत्र मैं चेकिंग मैं थे जहा बुलेट से पटाखे तथा मोडिफाइड साइलेंसर से अत्यधिक तेज आवाज निकालकर आम जनता में दहशत का माहौल पैदा करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक बुलेट वाहन के विरूद्ध एम०वी० एक्ट में कार्रवाई करते हुए सीज किया गया। पकडे गये बुलेट सवार व्यक्ति को मौके पर यातायात नियमों का पाठ पढाया गया व यातायात नियमों की जानकारी दी गयी
दो दिवस पूर्व ही थाना पुलिस द्वारा दो कान फोड़ूँ बाईक को पुलिस ने सीज़ किया था