ग्रीन डांट हैल्थ फूड प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी पहुंची हरिद्वार पुलिस
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना भगवानपुर= आज दिनांक 09/01/24 को थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा म0उ0नि0 मन्शा ध्यानी मय पुलिस टीम के साथ भगवानपुर क्षेत्रानर्गत ग्रीन डांट हैल्थ फूड प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी पर जाकर वहां कार्यरत महिलाओ को जागरूक कर कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के संबंधी “PoSH एक्ट” के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही डायल 112 व 1090 के सम्बन्ध जानकारी दी गई।
कम्पनी में गठित आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के प्रारजाईडिग अधिकारी व सदस्यो से मिलकर कम्पनी में महिलाओं द्वारा दी गई शिकायतों को थाना स्तर पर सूचित करने की हिदायद दी गई।
साथ ही कम्पनी के मैनेजर को कम्पनी में कार्यरत बालिकाओ की आयु के सम्बन्ध में आधार कार्ड के साथ साथ शैक्षिक दस्तावेज लेने की भी हिदायद दी गई।