40 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए मय भट्टी उपकरण सहित एक अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली लक्सर= मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में कोतवली लक्सर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रांर्गत टीमों का गठन कर कार्यवाही करते हुऐ नशा माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग टास्क दिये गये है, उक्त के अनुक्रम में लक्सर पुलिस द्वारा दिनाँक 07.01.2024 को ग्राम रंजीतपुर के पास से खेतो से अवैध कच्ची शराब बनाते हुए एक अभियुक्त मिथुन पुत्र तेजपाल को मय 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ धर दबोचा, तथा मौके पर 150 लीटर लाहन नष्ट किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त=मिथुन पुत्र तेजपाल निवासी जसपुर रंजीतपुर थाना कोतवली लक्सर।
*बरामदगी*
1-एक जरीकेन में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब
2- एक ड्रम, एल्युमिनियम का पतीला, एक छोटा ड्रम, लोहे की बाल्टी की चपनी, दो गैस चूल्हे तथा सिलेंडर
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 मनोज नौटियाल
2-का01344 गंगा सिंह
3- का0 1015नत्थी