• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

नाबालिक सहित 03 वाहन चोरों को दबोचा, चोरी की 08 मोटर साइकिल

Sharing Is Caring:

 

*अपराधियों के लिए मुसीबत का सबब बन कर उभर रहा नया साल*

*एसएसपी के नेतृत्व में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से सदमें में है नकारात्मक तत्व*

*पुलिस कप्तान द्वारा गठित विशेष टीमें दिखा रही हैं थेफ्ट व्हाइकल रिकवरी में अपना जोहर*

नाबालिक सहित 03 वाहन चोरों को दबोचा, चोरी की 08 मोटर साइकिल

*प्रेस वार्ता में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह द्वारा किया गया मामले का खुलासा*

*नशे के शौक के चलते गुनहगार बने युवा, औने पौने दामों में बेच देते थे चोरी के वाहन*

*वाहन चोरी के और गिरोह पर भी पुलिस की है नजर, जल्दी आ सकते हैं पुलिस की गिरफ्त में*

*इस काम को करने वाले बचेंगे नहीं, हमने देहात क्षेत्र में कई टीमें बना रखी हैं। जल्द और खुलासे भी करेंगे :: एसपी देहात*

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली रुड़की= वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिसके अनुपालन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए जैरासी क्षेत्र से 02 अभियुक्तों व 01 विधि विवादित किशोर को रुड़की ,कलियर, गंगनहर से चोरी हुई अपाचे और स्प्लेंडर मोटर साइकिलो के साथ पकडा गया।

अभियुक्त नशे के आदी हैं जो नशे की लत को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं पुलिस को धोखा देने की नीयत से बाइक का कलर चेंज करके नंबर भी बदल देते थे व बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर औने पौने दामों में बेच देते हैं।

अभियुक्तों द्वारा रुड़की गंगनहर आदि क्षेत्रों से मो0सा0 चोरी की भिन्न-भिन्न घटनाओं को अंजाम देना स्वीक किया जिनकी निशांदेही पर चोरी की 05 अन्य मो0 सा0 बरामद की गई।

कोतवाली रुड़की पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।

*नाम पता अभियुक्त-*
1-सलमान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2. सहबाज पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
3. विधि विवादित किशोर

*बरामद मोटर साइकिलों का विवरण-*
1- स्प्लेंडर- 04
2- हीरो एचएफ डिलक्स
3- रॉयल एनफील्ड बुलेट
4- हीरो सीटी डीलक्स
5- अपाचे

*पुलिस टीम-*
1- वारिष्ट उप निरीक्षक अभिनव शर्मा
2- उप0नि0- शशिभूषण जोशी
3- उप0नि0 नितिन सिंह बिष्ट
4- हेड0 का0 नूर हसन
5- हेड0 का0 इसरार
6- हेड0का0 मनमोहन भंडारी
7- का0 1331 अनिल शर्मा
8- का0 1007 राजेश राठौर

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *