समाज सेवी रामवीर सिंह का नागरिकअभिनंदन किया
कमल अग्रवाल (हरिद्वार)उत्तराखंड
बागपत उत्तर प्रदेश= अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में संपूर्ण कस्बे की ओर से सिरसली निवासी प्रमुख समाजसेवी चौधरी रामवीर सिंह जी का नागरिक अभिनंदन किया गया
इस अवसर पर पूर्व पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ठेकेदार पवन कुमार ठेकेदार प्रवीण गुप्ता संजीव शर्मा अरुण मित्तल प्रवेश जैन दीपक गोयल द्वारा पगड़ी पहनाकर शाल उड़ाकर माल्यार्पण कर एवं राम दरबार का स्मृति चिन्ह प्रदान कर संपूर्ण कस्बे की ओर से अभिनंदन किया गया अभिनंदन से अभिभूत रामवीर सिंह जी ने कहा कि पार्टी ने यदि मुझे अवसर दिया तो मैं क्षेत्र का बेटा बनकर सेवा करूंगा मैं भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हूं सभी के सहयोग से क्षेत्र का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा
इस अवसर पर मितली समिति के अध्यक्ष चौधरी महक सिंह वाइस चेयरमैन अजब सिंह डॉ सुभाष त्यागी वीर सिंह सिरसाली मुकेश जैन अनिल गोयल अंकुर शर्मा अयूब ठेकेदार राधेश्याम अग्रवाल कृष्ण कश्यप सलीम ट्रेलर विधायक प्रतिनिधि व सचिन सिंगल आशु गुप्ता मोहित जैन सुनील गोयल सलीम जनरेटर वाले सहीत सैकड़ो गण मान्य व्यक्तियों ने भाग लिया