कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नव वर्ष के उपलक्ष में संस्कृत के महान विद्वान प्रधानाध्यापकों और अध्यापकों का पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश = क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नव वर्ष के उपलक्ष में संस्कृत के महान विद्वान प्रधानाध्यापकों और अध्यापकों का पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन भट्ट, जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विजय जुगलान, बाबा काली कमली संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गिरीश पांडे, श्री वेद विद्यालय से अध्यापक सुनील बिजल्वाण, नेपाली संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, श्री भारत मंदिर संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, मुनीश्वर संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन करवान, अखंड आश्रम के प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद जोशी, श्री दर्शन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राधामोहन परमार्थ निकेतन संस्कृत विद्यालय के अध्यापक डॉ संतोष मुनि स्वर्ग आश्रम संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य विनायक भट्ट जी को सम्मानित किया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रति उनका झुकाव हमेशा रहा है। बताया कि विधायक और मंत्री बनने पर संस्कृत भाषा में शपथ ली। बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान विधानसभा के अंदर सभी विभागों में संस्कृत भाषा के बोर्ड भी लगवाए।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, महामंत्री नितिन सकसेना, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, निवर्तमान शिव कुमार गौतम, मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा अभिनव पाल, अनिमेष बिष्ट आदि उपस्थित रहे।