पुलिस ने अभियुक्त को तमंचे व कारतूस सहित धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना झबरेड़ा = SSP हरिद्वार द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो के विरूद्द संघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में दिनांक 05.01.24 को सांय कालीन चैकिंग के दौरान ग्राम झबरेडी कंला की ओर जाने वाले रोड पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था व चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार युवक अनुज पुत्र खिताब सिंह को अवैध तमंचे 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।
पकडा गया अभियुक्त वर्ष 2020 में थाना झबरेडा से पैट्रोल पंप लूट के मामले में जेल जा चुका है व किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा क्षेत्र में घूम रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना झबरेड़ा में शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता अभियुक्त*01.अनुज पुत्र खिताब सिंह निवासी-ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद सहारनपुर उ०प्र०।
*बरामदगी का विवरण =तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस।
*आपराधिक इतिहास* मु०अ०सं०-200/20 धारा-392/411 भादवि० थाना झबरेडा।
*पुलिस टीम*
01. उ०नि० मनोज कुमार
02. कानि० रणवीर चौहान