राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की सप्तम एवं अष्ट्म प्रतियोगिताओं अन्तर्गत् ग्रुप-04 हैण्डबाॅल एवं ग्रुप-17 हाॅकी की प्रतियोगिता का आयोजन
रोशनाबाद, हरिद्वार – राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की सप्तम एवं अष्ट्म प्रतियोगिताओं अन्तर्गत् ग्रुप-04 हैण्डबाॅल एवं ग्रुप-17 हाॅकी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक/बालिका वर्ग में हैण्डबाॅल की प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, एवं अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक/बालिका वर्ग में हाॅकी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया।
जिसमे श्री सतीश शार्की, से0 संयुक्त निदेशक, खेल विभाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खेलों के शुभारम्भ से पूर्व राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की वर्कशाॅप आयोजित की गयी जिसमे सभी खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे डोपमुक्त खेलों के विषय में श्री अमित एवं श्री आनन्द द्वारा खिलाड़ियों को जानकारी प्रदान की गयी।
आज आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत् रहे:-
हाॅकी प्रतियोगिता
बालक वर्ग अण्डर-19 में आयोजित हाॅकी प्रतियोगिता में पहला मैच जनपद अल्मोड़ा एवं चम्पावत के मध्य खेल गया, जिसमे जनपद अल्मोड़ा की टीम द्वारा अपने शानदार प्रदर्शन द्वारा 6-0 से मैच में जीत दर्ज की। दूसरा मैच ऊधमसिंह नगर एवं पिथौरागढ़ के मध्य हुआ जिसमे ऊधम सिंह नगर की टीम ने 3-2 से मैच में विजेय प्राप्त की।
हैण्डबाॅल प्रतियोगिता-बालक वर्ग अण्डर-17 में आयोजित हैण्डबाॅल की प्रतियोगिता जनपद पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल, हरिद्वार, चम्पावत एवं देहरादून की टीमे क्वाटर फाईनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
बालिका वर्ग अण्डर-17 में आयोजित हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में जनपद देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, हरिद्वार, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल एवं ऊधमसिंह नगर की टीमों द्वारा क्वाटर फाईनल में प्रवेश पाया गया।
शेष आयु वर्गाें में प्रारम्भिक एवं क्वाटरफाईनल हेतु मैच जारी रही, जिनके परिणाम आगामी दिवस मंे आने हैं।कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती शबली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, श्री प्रदीप कुमार, उपक्रीडाधिकारी, हरिद्वार, श्री अमित कटारिया, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, श्री दीपक जोशी, श्री शुभम पाल, श्री मोहित रावत अन्य आफिशल्स तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।