वर्ष 2022 से लापता नाबालिग लडकी को पुलिस ने किया बरामद घरवालों में खुशी लहर
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
थाना कनखल ÷ दिनांक 23.06.2022 को वादी निवासी जमालपुर कलां ने थाना कनखल पर तहरीर दी कि मेरी नाबालिग पुत्री को अर्जुन पुत्र शहरी निवासी छपार जिला मु0 नगर बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसके आधार पर थाना कनखल पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त नाबालिग की बरामगी हेतु कनखल पुलिस द्वारा जगह जगह दविशें दी गयी लेकिन अभियुक्त समय- समय पर अपने स्थान बदलता रहा जिस कारण अपहृता को बरामद करना पुलिस को चुनौति बनी हुयी थी व समय बीतता जा रहा था।
उक्त नाबालिग की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक नगर पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
दिनांक 02.01.2024 को थाना कनखल पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को छपार मु0नगर से धर दबोचा, व उक्त नाबालिग लडकी को सकुशल बरामद किया गया । अपहृता के माता- पिता द्वारा पुलिस का आभार जताया गया।
*नाम पता अभियुक्त ÷ अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र कश्यप निवा,सी निटक हनुमान मन्दिर कस्बा छपार जिला मु0 नगर उ0प्र0
*पुलिस टीम*
1- उ0 नि0 सोनल रावत
2- उ0 नि0 उपेन्द्र सिहं
3- हे0का0 नितिन ठाकुर
4- कां0आशीष पाण्डेय