चोरी की 10 मोटर साइकिल के साथ दबोचा अभियुक्त, साथी की तलाश जारी
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
थाना भगवानपुर ÷ दिनांक 01/01/2024 को किशनपुर जमालपुर निवासी नीरज कुमार द्वारा E.FIR के माध्यम से स्वंय की मो0सा0 चोरी होने संबंध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0 04/24 धारा 379 आईपीसी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुरानी वाहन चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।
वाहन चोरी पर रोक लगाने हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए फुटेजो को संकलित कर डाटा का विश्लेषण किया गया जिससे कही महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए।
वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा
सिकरोढा रोड के पास से अभियुक्त साहनवीर को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त द्वारा उक्त मोटर साइकिल दिनांक 30/12/23 को किशनपुर जमालपुर से अपने साथी रिजवान के साथ चोरी की गई थी। अभियुक्त अपने साथी के साथ मिलकर अन्य थाना क्षेत्रों से भी दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं अंजाम देता था व चोरी के वाहनों को राहगीरों को औने पौने दामों में बेच देते थे।
अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी की अन्य 09 मोटर साइकिल बरामद की गई।
जिस संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी की बढ़ोतरी की गई।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त ÷ साहनवीर पुत्र अल्लाउदीन निवासी ग्राम निवादा रोलाहेडी थाना कलियर
*बरामद मोटर साइकिलो का विवरण*
1- हीरो होण्डा- 01
2- हीरो होण्डा स्पेलेण्डर- 01
3- हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस- 07
4- बजाज सिटी 100- 01
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर
2-उ0नि0 पुनीत दनोषी
3- उ0नि0 ब्रहमदत्त बिजल्वाण
4-हैड कानि0 सुन्दर सिंह
5- का0 1588 राहुल
6-का0 948 दीपक मंमगाई
7-का0 729 प्रभाकर
8- का0 1291 संजय सिंह