115 पव्वे देशी शराब व 60 लीटर कच्ची शराब बरामद
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
कोतवाली नगर हरिद्वार ÷ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा
दिनांक 31.12.23 को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैश शराब में सलिप्त 06 अभियुक्तों को दबोचा गया।
1- अभियुक्त कुलवन्त सिह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी कुआखेडा थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 व महेन्द्र सिह पुत्र जसवन्त निवासी उपरोक्त को स्थान ऋषिकुल पुल के पास से अवैध 60 लीटर कच्ची शराब के साथ
2- अभियुक्त सुनील शर्मा पुत्र सत्यदेव निवासी शर्मा निवासी ब्रहमपुरी मन्शा देवी रोड को स्थान ब्रहमपुरी रेलवे पटरी से 23 पव्वे देशी शराब के साथ
3- अभियुक्त रामबाबू उर्फ भूरा पुत्र जोगेन्द्र निवासी घुग्गी झोपडी कोतवाली नगर हरिद्वार को स्थान सीसीआर चौक से 35 पव्वे देशी शराब के साथ
4- अभियुक्त विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गगागिरी बडा बाजार कोतवाली नगर हरिद्वार को स्थान गगा गिरी हवेली हर की पैडी के पास से 30 पव्वे देश शराब के साथ
5- अभियुक्त विष्णू पुत्र विनोद निवासी कुडगली खडखडी हरिद्वार को स्थान पन्तद्धीप पार्किग से 27 पव्वे देशी शराब के साथ
*बरामदगी-*
1- 60 लीटर कच्ची
2- 115 पव्वे देशी शराब
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 विक्रम सिह
2-कानि0 588 सुमित
3-कानि0 831 कमल मोहर
4-कानि0 227 गम्भीर
5-कानि0 1332 मुकेश डिमरी