• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

नव वर्ष सभी को मंगलमय हो ÷ अभिमन्यु गुप्ता

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

बागपत उत्तर प्रदेश ÷ नव वर्ष के पूर्व दिवस पर अग्रवाल धर्मशाला गढ़वाल मंडी टटीरी में सुप्रसिद्ध मैजिशियन विनोद कुमार एवं उनकी टीम ने मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम प्रस्तुत करने से पहले विनोद कुमार ने कहा कि मेजिक कोई जादू नहीं है यह सिर्फ एक कला है हमारा उद्देश्य स्वस्थ्य मनोरंजन के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियां दूर करना है उनके सहयोगी सचिन कुमार ने उपस्थित समाज के प्रमुख व्यक्तियों से कई मनोरंजक कार्यक्रम कारण कारण विनोद कुमार ने बच्चों के माध्यम से कई अनूठे करतब दिखाये,

उन्होंने जादू के द्वारा क्लब के अध्यक्ष लायन सुनील मित्तल का स्वागत किया सभी ने करतल ध्वनि से विनोद कुमार के कार्यक्रमों को सराहा ,इस अवसर पर शिक्षा विद डॉक्टर कमला अग्रवाल ने काव्य पाठ करते हुए कहा लायंस सेवा का अनुपम संगठन है अग्रवाल मंडी के सदस्य सार्थक प्रयास सजकता से कर रहे हैं सभी बधाई के पात्र हैं

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता ने सभी को नववर्ष की बधाई दी, कार्यक्रम अध्यक्ष लायन कौशल त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया स्वागत अध्यक्ष डिप्टी गवर्नर लायन प्रवीण गुप्ता ने सभी का स्वागत किया

इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन दीपक गोयल जॉन चेयरपर्सन लायन संदीप अग्रवाल डिप्टी जिला गवर्नर लायन हंसराज गुप्ता डिप्टी जिला गवर्नर लायन गुनेंद्र गुप्ता बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल बागपत अग्रवाल सम्मेलन के नगर अध्यक्ष लायन कपिल गुप्ता, लायन अंशुल जैन, डॉ सुभाष त्यागी, आशुतोष अग्रवाल एडवोकेट, डॉक्टर करणवीर सिंह, मंडी समिति के लायन जेपी धामा मेजर राहुल धामा खेकड़ा से लायन जेपी गुप्ता एडवोकेट छपरौली से राहुल गुप्ता बड़ोत से संजय गोयल अलका गुप्ता गाजियाबाद से विभाजैन, अमीनगर सराय से व्यापारी नेता संजय गर्ग, अर्चना गर्ग, श्याम सुंदर गर्ग, अमित बंसल भाजपा नेता, नितिन मित्तल, शिवकुमार मित्तल, हिमांशु गर्ग, अतुल जिंदल ,अंकित जिंदल, अतुल गुप्ता गोल्डी, अमित मित्तल, वीरेंद्र त्यागी मनोज मित्तल आयुष गुप्ता, श्रीमती मधु गुप्ता, लायन डॉक्टर रामलाल, लायन प्रदीप नैन योगिता नैन श्रीमती भारती गर्ग आकांक्षा गोयल, पवन ठेकेदार सहित सैकड़ो व्यक्तियों ने भाग लिया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *