• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

माननीय न्यायालय से जारी वारंटों की तामील करते हुए 02 वारंटी दबोचे

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

कोतवाली ज्वालापुर ÷ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा जारी निर्देश के जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 31.12.2023 को 02 वारंटी दबोचे।  

वारंटी अभियुक्तों को आज ही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। 

*नाम पता वारंटी ÷ सोनू पुत्र स्वर्गीय अनवार निवासी मोहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर 

*वाद स0*-1040/2023

धारा-498D.भा0द0वि0-3/4 दहेज अधिनियम

2-शिवकुमार शर्मा पुत्र शिव स्वरूप निवासी गली नंबर d3 सुभाष नगर ज्वालापुर

*वाद स0*-907/2023 /धारा 138 NI-ACT

*पुलिस टीम का नाम*

1-उप निरीक्षक वजिन्द्र सिंह नेगी

2-अपर उप निरीक्षक गम्भीर तोमर 

3-का0716 वृजमोहन सिंह 

4-का0870 हेमंत पुरोहित

5-का0808 हसलवीर रावत

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *