वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोचा, बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली लक्सर ÷ वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लक्सर पुलिस द्वारा कोतवाली लक्सर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-426/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शज्जाद उर्फ निप्पल को जैनपुर खूर्द से दबोचा।
अभियुक्त पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार होकर ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग ÷ मु0अ0सं0-426/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट
*विवरण अभियुक्त ÷ शज्जाद उर्फ निप्पल पुत्र शकील निवासी ग्राम लादपुर खुर्द लक्सर
*पुलिस टीम -*
1-उ0नि0 हरीश गैरोला
2- हे0कानि0 शूरवीर तोमर
3-कानि0 रविन्द्र चौहान