हरितालिका तीज महोत्सव के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि गोरखा समाज का लोक संस्कृति एवं पारंपरिक रीति रिवाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान है।
अर्चित अग्रवाल( उत्तराखंड)
ऋषिकेश गोरखाली सुधार सभा द्वारा आईडीपीएल दुर्गा मंदिर में आयोजित महिला हरितालिका तीज महोत्सव के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि गोरखा समाज का लोक संस्कृति एवं पारंपरिक रीति रिवाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान है।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने दुर्गा मंदिर में टीन सेड निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख 50 हजार रुपये की घोषणा की जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 31 प्रतिभागियों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 65 हजार तथा गोरखाली सुधार सभा को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की ।
हरितालिका तीज महोत्सव के अवसर पर आईडीपीएल दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारत वर्ष उत्सव का देश है, यहां पर सभी पर्वों को बड़ी श्रद्धा, ऊर्जा के साथ मनाया जाता है l
श्री अग्रवाल ने कहा कि हरितालिका तीज त्यौहार महिलाओं के आस्था व विश्वास का पर्व है। उन्होंने कहा है कि संपूर्ण भारतवर्ष में निवास करने वाले हिंदू समाज इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं l यह त्यौहार महिलाओं का पवित्र धार्मिक त्यौहार है l जिसमें सुख, शांति हेतु हिंदू नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा है कि गोरखाली सुधार सभा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अद्भुत है।इस अवसर पर विभिन्न छात्र छात्राओं द्वारा गोरखाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
इस अवसर पर गोरखाली सुधार सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष श्रीमती माया घले, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, कैप्टन गजेंद्र थापा, दीपक थापा, वीर बहादुर थापा, सुंदरी कंडवाल, राजेश गौतम, गोविंद प्रसाद, विशाल थापा, चंद्रकला भंडारी, ज्योति गुरुंग, चंद्र बहादुर थापा, जय बहादुर थापा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।