परमार्थ निकेतन में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ अभियान का आयोजन
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश ÷ परमार्थ निकेतन और नगर पंचायत जौंक के संयुक्त तत्वाधान में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ अभियान, गांधी जयंती के पहले एक विशाल स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें सभी ने मिलकर महाश्रमदान किया।
नगर पंचायत जौंक के अध्यक्ष श्री माधव अग्रवाल जी और परमार्थ निकेतन से गंगा नन्दिनी जी ने सभी को स्वच्छता का महासंकल्प कराया। सभी ने मिलकर स्वर्गाश्रम क्षेत्र और गंगा जी के तटों की सफाई की।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपने संदेश में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ के इस अनूठे कार्यक्रम की शुरुआत की जो अद्भुत व अनुकरणीय है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व इस सामूहिक ‘स्वच्छांजलि’ अभियान का आह्वान कर भारत में स्वच्छता की संस्कृति में नूतन प्राण तत्व डाल दिये हैं।
यह पहल ‘स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा’ 2023 अभियान की एक अद्भुत कड़ी है। जिसमें परमार्थ निकेतन के आचार्यो, ऋषिकुमारों, सेवकों, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री माधव अग्रवाल जी, सुश्री गंगा नन्दिनी जी और सैकड़ों देशी-विदेशी स्वच्छता प्रेमियों, स्थानीय लोगों ने सहभाग किया। सभी ने मिलकर स्वर्गाश्रम क्षेत्र में एक घंटे ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का अनुसरण किया।
स्वच्छता अभियान के पश्चात सभी ने अपने घर, गली, मोहल्ले और आस-पास के तटों को स्वच्छ रखने का संकल्प किया।