• November 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

भाजपा को सत्ता में पुनःलाने के लिए समाज करेगा वोटिंग- सरदार पतविंदर सिंह

Sharing Is Caring:

कमल अग्रवाल( उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड)

प्रयागराज /पंजाबी,सिख और सिंधी समाज एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में पुनः लाने के लिए जनसंपर्क तेज कर दिया है काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने इसकी कमान संभाल ली है वे पंजाबी,सिख और सिंधी समाज की एकजुटता में फूट डालने की सपा,बसपा,कॉंग्रेस राजनीतिक दलों की चाल को करारा जवाब देने की तैयारी में जुट गए हैंl पंजाबी,सिख और सिंधी समाज का इतिहास पूर्व से अब तक आपस में एक है कोई भी राजनीतिक पार्टी इस समाज को आपस में बांट नहीं सकतीl सबसे पहले कांग्रेस ने सिख समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया फिर भी आज तक पंजाबी,सिख,सिंधी में आपसी प्यार में कोई अंतर नहीं आया यह कहना है भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह का l
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सपा,बसपा,कांग्रेस राजनीतिक पार्टियों के कुछ निजि स्वार्थी नेता गण समाज को अलग-थलग कर बिखराव करना चाहते हैं इसके
पीछे का कारण एक ही है कहीं सिंधी,पंजाबी,सिख मिलकर भाजपा को समूह में वोटिंग ना कर दे,और विधानसभा में टिकटों की दावेदारी ना कर दे उनका मानना है कि जब एकजुटता से वोटिंग होगी तो सपा,
बसपा,कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और इसके साथ ही इनको टिकट देनी पड़ेगी तो हमारे समाज की भागीदारी कम हो जाएगीl सरदार पतविंदर सिंह ने समस्त सिंधी,
सिख,पंजाबी समाज से आह्वान किया कि वे आपसी भाईचारा,
सद्भावना,प्रेम स्नेह,एकता बनाए रखें जिससे भाजपा समाज को”50 टिकट”देने पर विचार कर सकेl क्योंकि हमारा समाज आजादी के बाद से संघ से जुड़ा हुआ है पूरा समाज एक होकर तन,मन और धन से भाजपा को विजय बनाएगाl सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सेवा को अपना धर्म मानने वाली कौम भाजपा के साथ है सिक्ख,सिंधी,पंजाबी की एकता की ताकत का एहसास राजनीतिक दल को हैlऔर पूर्व में हुई चूक दूर कर समाज के प्रति भाजपा से राजनीतिक बल मिलना ही चाहिए l अभी वक्त है मतदाता सूची में समाज का प्रत्येक युवा-युवातिया जो18 साल का हो गया है वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा ले जिससेअपने समाज की मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पंक्तिबद्ध खड़े होकर इतनी लंबी पंक्ति रखे कि आपकी पंक्ति की ताकत को राजनीतिक दल समझेl काशी क्षेत्र,अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सपा,बसपा,कॉंग्रेस राजनीतिक दल ने फूट डालो,राज करो का फार्मूला अपना रखा है l प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर समाज का एक-एक लाख से ऊपर का वोट है समाज को स्पष्ट भागीदारी मिलनी ही चाहिएl

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *