हरिद्वार में देहरादून से आए प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि हमारे पास आने वाली सभी शिकायतों का निराकरण सीधे केंद्रीय स्तर पर होता है व सभी को जागरूक करना हमारा प्रमुख कार्य है
कमल अग्रवाल( हरिद्वार)
आज दिनांक 7-09-2021 शाम 3:00 बजे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक बैठक का आयोजन होटल होली वैसल आर्यनगर हरिद्वार में देहरादून से आए प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि हमारे पास आने वाली सभी शिकायतों का निराकरण सीधे केंद्रीय स्तर पर होता है व सभी को जागरूक करना हमारा प्रमुख कार्य है इसकी स्थापना वर्ष 1974 में की गई थी मिलावट खोरी के विरूद्ध भी हम कड़ी कार्रवाई अमल में लाएंगे , जिला अध्यक्ष देहरादून, भूपेश त्यागी व सचिव गढ़वाल कमल गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें की अनूप भारद्वाज एडवोकेट को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही ग्राहकों के हितों पर प्रकाश डालते हुए भूपेश त्यागी ने विस्तार से चर्चा की वह बताया की जोड़ने वाला हर सदस्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा वह ग्राहकों के हितों में सदैव कार्यशील रहेगा अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के प्रयास से 16 लोगो ने सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता ली, उन्होंने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा रखते हुए पूर्ण रूप से कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करूंगा व हरिद्वार अखिल भारतीय ग्राहक महापंचायत की कार्यकारिणी घोषित करते हुए उपाध्यक्ष हिमांशु दीपक पवन अखिलेश, सुशील जी उप सचिव रवेन्द्र जी सचिव, शिवाकांत पाठक संगठन मंत्री नवनीत कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा सुधांशु जोशी सह सचिव गोविंद सिंह बिष्ट मेहरदास पंडित शास्त्री जी को सदस्य, राहुल कुमार सदस्य , रोशनाबाद प्रमुख प्रिया तथा जमाल पुर प्रमुख उमा , महिला प्रमुख मीनू शर्मा को चयनित किया गया माल्या अर्पण कर पदाधिकारियों का स्वागत किया गया !