जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का हुआ आयोजन सभी संबंधित विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
आज लक्सर तहसील परिसर के सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिले से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे जिलाधिकारी ने लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया कुछ शिकायतें ऐसी भी रही जिन्हे संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेज दिया गया है जिन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं लक्सर तहसील परिसर में आज तहसील दिवस में कुछ शिकायतकर्ता ऐसे भी आए जो इससे पहले भी कई कैंपों में जा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है उन्होंने आज एक बार फिर तहसील दिवस में जिला अधिकारी के सामने अपनी शिकायत रखी जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे पहले भी कई बार तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है तहसील दिवस में 90 शिकायतें दर्ज हो पाई जिनमें 11 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनता हमारे द्वार न आए बल्कि प्रशासन ही जनता के द्वार जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर सके।