टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का टिहरी विस्थापितों की लंबित मांगों के समाधान के लिए आभार व्यक्त किया
एस के विरमानी (ऋषिकेश) उत्तराखंड
ऋषिकेश 6 सितंबर बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का टिहरी विस्थापित जनकल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आभार व्यक्त किया l
इस अवसर पर टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत ने कहा है कि टिहरी विस्थापितों की समस्या लंबे समय से लम्बित थी, जिसे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी ने क्रमबद्ध तरीके से सुलझाने का कार्य किया l उन्होंने कहा है कि टिहरी विस्थापितों के गांव राजस्व ग्राम घोषित हो चुके हैं अब अन्य सुविधाओं के लिए कार्रवाई भी गतिमान है l
टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के सचिव प्रताप सिंह राणा ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया साथ ही उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी के साथ भी इस संबंध में बैठक हो चुकी है l
टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का टिहरी विस्थापितों की लंबित मांगों के समाधान के लिए आभार व्यक्त किया l श्री राणा ने कहा कि टिहरी विस्थापितों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था उन्होंने कहा है कि श्री अग्रवाल द्वारा किए गए प्रयासों से समस्या का क्रमबद्ध तरीके से समाधान हो रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि टिहरी विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए अग्रिम कार्यवाही जारी है। आने वाले समय में टिहरी विस्थापितों को वह सभी अधिकार प्राप्त होंगे जो आम नागरिकों को होते हैं l
इस अवसर पर टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, सचिव प्रताप सिंह राणा, दिनेश प्रसाद बहुगुणा, श्रीमती मीना सजवान, नरेंद्र सिंह राणा, राय सिंह राणा, सुलोचना भट्ट, प्रमिला चौहान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।