रात्रि में अज्ञात अभियुक्त द्वारा जामा मस्जिद सुल्तानपुर से दानपात्र जिसमें हजारों रुपए की नकदी चोरी करने के संबंध मे मुकदमा दर्ज कराया गया ÷ लक्सर (कोतवाली) जनपद हरिद्वार
राजेश कुमार लक्सर
वादी मुकदमा श्री कमरूद्दीन पुत्र श्री मोहसिन निवासी-सुल्तानपुर लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक-04/05-09-2021 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्त द्वारा जामा मस्जिद सुल्तानपुर से दानपात्र जिसमें हजारो रूपये की नकदी थी को चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0-702/2021 धारा-380,457 भादवि0 बनाम-अज्ञात पंजीकृत करवाया गया था। घटना की गंम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, हरिद्वार द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी जारी रखते हुए मुखबिर मामूर किये गये व घटनास्थल के आस-पास स्थित कई सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज चैक की गयी व पूर्व में चोरी के अपराध में जेल जा चुके कई अभियुक्तो का सत्यापन किया गया व पूछताछ की गयी व पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप आज दिनांक-05.09.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अकरम अली पुत्र अहसान अली निवासी-सुल्तानपुर आदमपुर उम्र करीब 21 वर्ष को *दानपात्र से चोरी की गयी नकदी 47255 रूपये* के साथ सत्संग भवन मोहम्मदपुर कुन्हारी के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर दानपात्र को आम के बगीचे से बरामद किया गया। वाद गिरफ्तारी मुकदमा उपरोक्त में धारा-411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी है व अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
अकरम अली पुत्र अहसान अली निवासी-सुल्तानपुर आदमपुर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष।
*बरामदा माल*
नकदी 47255 रूपये
01 दानपात्र
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 अंकुर शर्मा- चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लक्सर
उ0नि0 मनोज कुमार- को0 लक्सर
कानि0 ना0पु0 अनूप शर्मा
कानि0 ना0पु0 गंगा