देवभूमि से साइबर क्राइम और नशे का खात्मा उत्तराखंड पुलिस का संकल्प,अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक
कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड( 24×7)
रुड़की (21 जुलाई 2023) ÷ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि उत्तराखंड से अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ साइबर क्राइम को रोकना उत्तराखंड पुलिस का मुख्य उद्देश्य है,जिसमे हमें अपने कर्मठ और लग्नशील पुलिस कर्मियों की बदौलत बहुत अधिक सफलता भी मिली है।उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पर अंकुश व रोकथाम पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है,मगर फिर भी हमारे सतर्क व जागरूक पुलिस कर्मियों की मेहनत से इस पर कंट्रोल किया जा रहा है और यह कार्य जनता के सहयोग से ही सम्भव हो सकेगा।
पुलिस मुख्यालय देहरादून में उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने डीजीपी अशोक कुमार को हरिद्वार कांवड़ मेला शांतिपूर्ण व सफलता के साथ सम्पन्न होने एवं साइबर अपराधियों द्वारा हेली सेवा में ठगी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी पर बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अफजल मंगलौरी को साइबर अपराध पर आई अपनी नवीन पुस्तक “साइबर एनकाउंटर्स” भेंट की।
इस अवसर पर अशोक कुमार ने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि को अगले वर्ष तक नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है,उसी प्रकार उत्तराखंड पुलिस भी मुख्यमंत्री के ही मार्गदर्शन में उत्तराखंड को देश का साइबर अपराध मुक्त राज्य बनाने का प्रयत्न कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने इस बार चारधाम यात्रा से पूर्व पूरी सतर्कता बरतते हुए इकतालीस वेबसाइटों को बन्द कराया,साथ ही साइबर अपराधियों को विभिन्न शहरों से गिरफ्तार भी किया और लोगों की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए सौ करोड़ रुपये भी बचाये।
उन्होंने बताया कि राजस्थान,गुड़गांव,मेवात,झारखंड,बिहार,बंगाल के साथ-साथ साइबर क्राइम के केंद्र अब गाजियाबाद व नोएडा भी बन गए हैं।अशोक कुमार ने किताब के बारे में बताया कि इसमें बारह साइबर अपराध की घटनाओं को नाम बदलकर कहानियों के रूप में पेश किया गया,ताकि जनता इनसे सबक ले सके।इस किताब की भूमिका महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा लिखी गयी है।