भारतीय किसान यूनियन (सर्व) ने किया सिविल लाइन थानाध्यक्ष बब्लू कुमार को सम्मानित
कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड (24×7)
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (20 जुलाई 2023) ÷ भारतीय किसान यूनियन (सर्व) प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी , जिलाध्यक्ष सोनू सरवट बाल्मीकि ने बताया कि सावन माह मे करोडो शिव भक्त कावडिया हरिद्वार से जल लेकर मुजफ्फरनगर के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाते हैं , करोडो शिव भक्त कांवड़िया भाईयो की सेवा में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन , चिकित्सा विभाग , सफाई कर्मचारी , विधूत विभाग , व्यापारी , समाजसेवियो के द्धारा रात दिन भोलो की सेवा की जाती है , पुलिस प्रशासन के सामने एक बहुत बड़ी चुनोती होती है इसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए , हमारे पुलिस वरिष्ट अधिक्षक संजीव सुमन जी की रात दिन की मेहनत लगन और बड़ी सुझबुझ से उनकी टीम के सभी सहयोगियो के अथक प्रयास से यह कावड मेला बड़ी कुशलता के साथ सम्पन्न हुआ कोई किसी भी तरह की कोई घटना नहीं घटित हुई , उसके लिए पुलिस वरिष्ट अधिक्षक संजीव सुमन जी ओर उनकी टीम बधाई की पात्र है ,
शिव भक्त कावडियो की सेवा मे शहर के पुलिस प्रशासन , सफाई कर्मचारी, विधूत विभाग , चिकित्सा विभाग , ओर समाजसेवी संगठनो ने रात दिन भोलो की सुरक्षा सेवा मे रात दिन एक करके इस कावड मेले को संकुल सम्पन्न कराया
भारतीय किसान यूनियन (सर्व) ने निर्णय लिया है कि पुलिस प्रशासन विधूत विभाग , सफाई कर्मचारी, चिकित्सा विभाग ओर समाजसेवियो को सम्मानित करने का काम करेगी ताकि सभी लोग आपस में प्रेमपूर्व एक दूसरे का सहयोग करके भाईचारा स्थापित करें ओर सभी पावन त्योहारो पर ऐसे ही सहयोग करते हुए प्रेम सद्भावना का संदेश फैलाते रहै,
इसी संदर्भ मे भारतीय किसान यूनियन (सर्व) के प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी जिलाध्यक्ष सोनू सरवट बाल्मीकि के नेतृत्व मे आज सिविल लाइन थाना प्रभारी बब्लू कुमार जी को भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा भैट करके सम्मानित किया गया , ओर भगवान से सभी प्रशासनिक अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर रिटार्यर दरोगा प्रहलाद सिंह तोमर , सुमित पंवार, नरेश नन्दन बाल्मीकि , सुरेश कुमार बारी , रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे