मोटर साइकिल चोरी का भी हुआ खुलासा, चोर पुलिस की हिरासत में
कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड (24×7)
कोतवाली लक्सर (20 जुलाई 2023) ÷ (1) अमित कुमार पुत्र पितांबर निवासी ग्राम कुड़ी लक्सर द्वारा दिनांक 28.06.2023 की रात अपने घर से अज्ञात चोरों द्वारा कमरे की अलमारी में रखे गहने चोरी किये जाने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर में मु०अ०सं०- 547/2023 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
खुलासे में जुटी टीम ने संदिग्धों से पूछताछ एवं मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.07.2023 को अभियुक्त सोनू को चोरी के माल (गहनो) के साथ रायसी से दबोचा। पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
पकड़ा गया अभियुक्त ÷ सोनू पुत्र बालसिंह निवासी ग्राम कुड़ी भगवानपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*बरामदा माल*
नाक की लॉन्ग (सोने की ) – 01 जोड़ी
कान की बाली (सोने की) – 01 जोडी
पाजेब (चांदी की ) – 03 जोड़ी
कड़े (चांदी के ) – 01 जोड़ी
मंगलसूत्र (चांदी का ) – 01 अदद
(2) तेय्यब पुत्र शेर अली निवासी सुल्तानपुर लक्सर द्वारा दिनांक 04.07.2023 को सुल्तानपुर मे अपने घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस चोरी हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर तहरीर देकर मु0अ0सं0-587/2023 धारा-379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के C.C.T.V. कैमरे चैक किये गये व पूर्व में बाईक चोरी में जेल गये अभियुक्तों व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। सुरागरसी पतारसी के आधार पर दिनांक-18.07.2023 को अभियुक्त फईम को चोरी की गयी मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस के साथ पंचेवाली तिराहे के पास से दबोचा गया।
पकड़ा गया अभियुक्त ÷ फईम पुत्र कामिल निवासी ग्राम नेहन्दपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण ÷ 01 अदद मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस रंग सिल्वर रजि0न0 UK16E1732
*पुलिस टीम*
01. उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
02. उ०नि० प्रवीण बिष्ट
02. उ0नि0 नरेन्द्र तोमर
03. कांस्ट अरविन्द चंदेल
04. कानि० गोविंद