• November 21, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) का एमटीबी साइकिलिंग अभियान 1062 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मिला

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड (24×7)

ऋषिकेश (20 जुलाई 2023 ) ÷ नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) का एमटीबी साइकिलिंग अभियान 1062 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मिला। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने दल के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान डॉ अग्रवाल को निम के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

उल्लेखनीय है केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘वाइब्रेंट विलेज स्कीम’ के अंतर्गत सीमांत गांव के व्यापक विकास और चिन्हित सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार, स्थानीय स्तर पर रोजगार, पर्यटन को बढ़ाने, स्वस्थ भारत अभियान के तहत युवा वर्गों में साहसिक क्रियाकलापों के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निम द्वारा उक्त अभियान का आयोजन किया गया।

उक्त अभियान में कुल 06 सदस्य शामिल रहे। यह अभियान प्रदेश के 11 जिलों से गुजरते हुये सम्पन्न हुआ। इस आभियान का शुभारंभ 26 जून को जधोंग गांव (Vibrant Village) से हुआ। जिसमे कुल लगभग 1062 किलोमीटर की साइक्लिंग की गयी।

इस अभियान के दौरान गढ़वाल व कुमाऊ दोनों मण्डलों में स्थित गढवाल विश्वविद्यालय, कुमाऊ विश्वविद्यालयों के छात्रों, एवं फैकल्टी मेंबर्स के साथ साहसिक क्रियाकलापों के साथ रोजगार का सृजन ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ की धारणा के साथ संवाद व परिचर्चा भी सम्मिलित रही।

इस दौरान संस्थान के निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया, उप प्रधानाचार्य निम मेजर देवल बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *