आईये पुरखों की परंपरा को आगे बढ़ायें, आज एक पेड़ जरूर लगायें
कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड (24×7)
देहरादून (18 जुलाई 2023) ÷ हर वर्ष उत्तराखंड की पवित्र धरा पर कई ऐसे पर्व मनाये जाते हैं जो वहां की संस्कृति, लोक जीवन, कृषि और प्रकृति को आपस में जोड़े रखते हैं। उनमें से एक प्रमुख पर्व है हरेला।
वृक्ष नदी झील एवं अन्यान्य प्राकृतिक घटक ही पर्वतीय क्षेत्रों में सामाजिक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक उन्नति के स्त्रोत हैं।अतः हरितिमा से धरा को श्रृंगारित करना उत्तराखंड की मूल आत्मा की अभिरक्षा करने जैसा है। देवभूमि की दिव्य संस्कृति एवं प्रकृति पर्यावरण संरक्षण को समर्पित लोक आस्था के अनुपम पर्व हरेला की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
इस पावन पर्व के अवसर पर संस्कृति के इस अनमोल धरोहर को आगे बढ़ाते हुए, दिनाँक17/07/2023 को जिला कमांडेंट देहरादून डॉ राहुल सचान की अगुवाई में आज जिला होमगार्ड्स कार्यालय एवं होमगार्ड्स लाइन में हरेला पर्व का शुभारंभ करते हुए विभिन्न फलदार, चारापत्ती, औषधीय, इत्यादि प्रजातियों के पौधो का रोपण किया गया ।
इस अवसर देहरादून होमगार्ड्स के समस्त वैतनिक/अवैतनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारासहभागिता के साथ वृक्षारोपण किया गया