बाणगंगा नदी से अवैध एक जे. सी. बी मशीन टैक्टर ट्रॉली द्वारा अवैध खनन करते हुए पकड़ा ÷कोतवाली (लक्सर) जनपद हरिद्वार
राजेश लांबा (लक्सर हरिद्वार)
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक लक्सर महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत *दिनाँक 03/04.09.21 की मध्य रात्रि* को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि की तेज बारिश का लाभ उठाकर कुछ लोग बाणगंगा नदी में जेसीबी व ट्रेक्टर के द्वारा अवैध खनन कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी भिककम्पुर कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा रात के अंधेरे एवम बारिश की परवाह किये बगैर बाणगंगा नदी से *एक जेसीबी मशीन मय ट्रेक्टर ट्रॉली के अवैध खनन* करते हुए पकड़ लिया। उक्त वाहनों को एमवीएक्ट की सुसंगत धाराओं सीज़ किया गया तथा अवैध खनन की रिपोर्ट श्रीमान उपजिलाधिकारी लक्सर महोदय को अकब से प्रेषित की जाएगी।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी भिककम्पुर
2- का0 1150 विरेंदर चौहान
3-का0 948 दीपक ममगाईं
4-का0 92 तरसेम सिंह।