• November 10, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी के 116 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने ओपन अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया (ऋषिकेश उत्तराखंड)

Sharing Is Caring:

सुरेंद्र विरमनी (ऋषिकेश) उत्तराखंड

राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी के 116वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने इंदिरा नगर में ओपन अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस अवसर पर ऋषिकेश क्षेत्र से 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री डी.बी.पी.एस (पूर्व प्रधानाचार्य श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश) एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट (पार्षद, नगर निगम ऋषिकेश) के संयुक्त तत्वधान में दीप प्रज्वलित एवं ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर केक काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रावत जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा राष्ट्रीय खेल दिवस जो कि मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में हर वर्ष मनाया जाता है, उन्ही की स्मृति में आज उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा शतरंज प्रतियोगिता करवा कर एसोसिएशन नई पीढ़ी को मजबूती प्रदान कर रही है जिसके लिए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को बधाई । मानसिक मजबूती के लिए शतरंज हमें नई दिशा और निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है, शारीरिक स्वास्थ्य के साथ हमें मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए शतरंज जैसे क्रियाकलाप खेलते रहना चाहिए ।

शतरंज प्रतियोगिता बेस्ट फाइव राउंड में खेली गई ।

प्रतियोगिता के परिणाम एवं पुरस्कार इस प्रकार रहे :-
प्रथम स्थान सुमित वर्मा ने ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह और ₹1000 नगद पुरस्कार प्राप्त किया ।
द्वितीय और तृतीय स्थान पर निश्चय ब्रेजा एवं सिद्धार्थ कालरा को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह दिया गया ।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री डी.बी.पी.एस रावत जी एवं कार्यक्रम संरक्षक एवं पूर्व भारतीय वायुसेना अधिकारी श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी के द्वारा सभी विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कुडियाल सभागार के प्रबंधक को माला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही विदेशी धरती “ओमान” में खेल क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए ममता ठाकुर को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह दे कर राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मान किया गया।

उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने मुख्य अतिथि श्री रावत जी व विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट‌ जी एवं मंचासीन अतिथियों, खेल प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों का विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर ऋषिकेश चैस क्लब के अध्यक्ष श्री शेर सिंह थापा, उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष अमरदीप शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी बिष्ट, सिमरन गाबा, भावना किशोर गौड़, पिंकी पायल, पूनम चौहान, सोमदत्त, बृजेश राय, वीरेंद्र खंडूरी, पूजा गुसाई, शशि, रचित अग्रवाल, राकेश भंडारी, संजीव चौधरी, सोमदत्त शर्मा, सुमन रतूड़ी, सोनिया द्विवेदी, कुलभूषण द्विवेदी, अभिषेक रागडं, अनिकेत प्रजापति, आदि मौजूद थे।

 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *