• April 2, 2023

सरदार परमिंदर सिंह तपस्वी साहसी विलक्षण पराक्रमी अनामिका चौधरी (प्रदेश मंत्री )भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

 सरदार परमिंदर सिंह तपस्वी साहसी विलक्षण पराक्रमी अनामिका चौधरी (प्रदेश मंत्री )भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
Sharing Is Caring:

 

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) /अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने नागवासुकी घाट पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह को विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने पर अनामिका चौधरी ने सम्मानित किया|
अनामिका चौधरी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सरदार पतविंदर सिंह तपस्वी,अदम्य साहसी,विलक्षण पराक्रमी कोरोना महामारी में उत्कृष्ट समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले प्रयागराज के जमीनी स्तर के समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह का नारियल-अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है प्रदेश मंत्री ने आगे कहा कि समाजसेवी पतविंदर सिंह ने निःस्वार्थ भाव से जो समाज की सेवा बालकाल अवस्था से करते आ रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय,
अनुकरणीय और प्रशंसनीय है हम सब इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और इन्हें आशीर्वाद देते हैंl समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं मातृशक्ति समाज का बहुत आभारी हूं सभी को सादर चरण स्पर्श करता हूं अपना बहुमूल्य चरणों का आशीर्वाद समाज में तुच्छ समझने जाने वाले मुझ जैसे प्राणी को सम्मान दियाl जिसका मैं तहे दिल से स्वागत,वंदन,अभिनंदन करता हूंl
कार्यक्रम में दूर दराज़ से आए लोग में प्रमुख रूप से सोमनाथ मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, नरेश कश्यप,सजल अग्रवाल, अन्नू निषाद, मंदाकिनी मिश्रा, मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा, आस्था तिवारी, विजय केशरी, कालीचरण आनंद, मीडिया सह प्रभारी अमन कुमार, राहुल मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, पंकज राय, कैलाश दत्ता, सोनू अरोरा, रमेश वर्मा, कमल वर्मा, रोहित यादव, अरूण भटनागर, कैप्टन सुनील निषाद सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे|

Print Friendly, PDF & Email
Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Open chat
1
Need Help?
Kamal Agarwal
Hello
How can we help you?