• November 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

चोरी किया गया समान जेवरात व मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस के साथ एक साथी शातिर अभियुक्त गिरफ्तार उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 11 मुकदमे सहित अभियुक्त थाना भगवानपुर गैंगस्टर अपराधी (जनपद हरिद्वार)

Sharing Is Caring:

(उत्तराखंड) थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार दिनांक 29.08.2021
*चोरी किया गया सामान जैवरात व मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त का है लम्बा आपराधीक इतिहास उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के 11 मुकदमे सहित अभियुक्त थाना भगवानपुर का गैगस्टर अपराधी**
दिनांक 28.08.2021 को वादी तौकीर आलम पुत्र श्री अतिकुर्रहमान निवासी भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनाक 06.08.2021 को मैं किसी काम से अपनी पत्नि को उसके माईके छोडकर देवप्रयाग चला गया था मै दिनांक 7/8/2021 को जब अपने घर आया तो मेरे घर का ताला तोड़कर घर में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी में रखा जैवरात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 583/2021 धारा 380 भा0द0वि0 व दिनांक 24.08.2021 को वादी अब्दुल माजिद पुत्र स्व0 शकिल अहमद नि0 भगवानपुर मोहल्ला रहमतनगर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 23.08.2021 को मैं अपने परिवार के साथ अपनी बहन की मृत्यु होने के कारण गोढावाला थाना पथरी गया था रात के समय मे मेरे घर से मेरा किमती सामान, नकदी एवं जेवरात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 571/2021 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया उपरोक्त चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया जिसके पश्चात उक्त घटना के अनावरण हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल प्रयवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। अलग- अलग टीमो द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल से आने जाने वाले मार्गो का सीसीटीवी फुटैज संकलन किया गया तथा पूर्व मे चोरी मे जेल गये अपराधीयो के सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुई परिणाम स्वरुप दिनांक 28.08.2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खेलपुर भगवानपुर लिंग रोड़ पर अभि0 तौसीफ पुत्र स्व0 हसीब निवासी नन्हेड़ा पडोली थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 के कब्जे से बैग रंग काला लाल जिसके अन्दर अलग-अलग पारदर्शी डिब्बो में रखा चोरी के सामान जैवरात व एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुए है अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ अभि0-
अभि0 से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मेरे ऊपर पूर्व से उत्तर प्रदेश एंव उत्तराखण्ड के कई मुकदमे चल रहे है मैं अभी तीन माह पूर्व ही सहारनपुर जेल से रिहा हुआ था अपने पूराने मुकदमो की पैरवी के लिए पैसे कमाने की नियत से मैने लगातार चोरी की है दिनांक 06.08.21 व दिनांक 23.08.21 को मैने व मेरे साथी हसीन पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला हबीब गढ़ थाना मंडी सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा कस्बा भगवानपुर में दो घरों में चोरी की गई थी यह उसी का जैवरात है जो हमने इस बैग में एक साथ इकट्ठा करके रखा है। हम दोनों स्मैक पीने के आदी हैं और अपना शौक पूरा करने के लिए हम एक साथ मिलकर चोरी करते हैं कस्बा भगवानपुर में भी दो-तीन दिन पहले हम दोनों ने मिलकर चोरी की थी एक चोरी मोहल्ला रहमतपुर नगर में की थी और दूसरी चोरी जुमा मस्जिद मोहल्ले के पास की है जो कि लगभग हमने करीब (15-20) दिन पहले की थी आपने जो सामान मुझसे बरामद किया है यह उन्हीं चोरियों का सामान है जिसको हम आज बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया।
नाम पता गिरफ्तार अभि0–
1- तौसीफ पुत्र स्व0 हसीब निवासी नन्हेड़ा पडोली थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0
फरार अभि0 का नाम-
हसीन पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला हबीब हढ़ थाना मण्डी जिला सहारनपुर उ0प्र0

बरामदगी सामान का विवरणः-
मु0अ0स0 583/2021 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण-
1- 01 पेंडल मय चैन पीली धातु,
2- 02 हार रंग पीली धातु के
3- 02 मर्दाना अंगूठियां सिल्वर कलर,
4- 02 जोड़ी पाजेब सिल्वर कलर,
5- 01 अंगूठी मर्दाना पीली धातु ,
6- 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु
मु0अ0स0 571/2021 अंतर्गत धारा 380/411/457 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण
1- 01 हार सिल्वर कलर,
2- 01 जोड़ी पाजेब सिल्वर कलर की,
3- 01 मांग टीका सिल्वर कलर का,
4- 01 बच्चे के हाथ के कड़े,
5- 01 पीले धातु की सुरमेदानी,
6- 01 नोट हजार रुपए का पुराना चिपका हुआ,
7- 02 अंगूठी जनाना सिल्वर रंग,
8- 02 अंगूठियां मर्दाना सिल्वर रंग,
9- 01 अंगूठी मर्दाना पीली धातु
10- 01 अंगूठी जनाना पीली धातु,
11- 01 जनाना झुमकी पीली धातु की,
12- 01 जोड़ी कान के कुंडल पीली धातु,
13- 01 नाक की लॉन्ग पीली धातु,
14- 01 पैन्डल मय चैन पीली धातु,
15- एक पासबुक सम्बन्धित
16-मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0- 583/2021 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 चालानी थाना भगवानपुर
मु0अ0स0- 571/2021 अंतर्गत धारा 380/411/457 भा0द0वि0 चालानी थाना भगवानपुर
मु0अ0सं0- 306/19 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
मु0अ0सं0- 307/19 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
मु0अ0सं0- 287/2019 धारा 380/411/457 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
मु0अ0सं0- 279/19 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
मु0अ0सं0- 121/19 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
मु0अ0सं0- 539/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी थाना भगवानपुर
मु0अ0सं0- 233/2020 धारा 420/467/468/471/414 भादवि चालानी थाना सिटी कोतवाली सहारनपुर
मु0अ0सं0- 81/20 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना सिटी कोतवाली सहारनपुर
मु0अ0सं0- 233/2020 धारा 4/24 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिटि कोतवाली सहारनपुर
पुलिस टीम का विवरणः-
1- SO पी0डी0 भट्ट थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना भगवान90पुर
3- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर
4- उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजल्वाण
5- का0 460 विनोद कुण्डलिया
6- का0 800 गीतम सिंह
7- का0 चालक लाल सिंह
8- का0 955 सुधीर चौधरी
9- का0 487 सचिन कुमार
10- का0 1428 रविदत्त
11- का0 278 भूपेन्द्र सिंह

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को नगद 2500 रुपये की नगद धनराशी के इनाम देने की घोषणा की गई।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *