• June 6, 2023

मेयर सुश्री अनिता शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने नगर निगम हरिद्वार तथा मंशा फेसिलिटी एण्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 के संयुक्त संयोजकत्व में सी0एस0आर0 मद से शिवमूर्ति चौक पर स्थापित स्मार्ट टायलेट का उद्घाटन किया,

 मेयर सुश्री अनिता शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने नगर निगम हरिद्वार तथा मंशा फेसिलिटी एण्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 के संयुक्त संयोजकत्व में सी0एस0आर0 मद से शिवमूर्ति चौक पर स्थापित स्मार्ट टायलेट का उद्घाटन किया,
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

हरिद्वार (01अप्रैल,2023) ÷  मेयर सुश्री अनिता शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को नगर निगम हरिद्वार तथा मंशा फेसिलिटी एण्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 के संयुक्त संयोजकत्व में सी0एस0आर0 मद से शिवमूर्ति चौक पर स्थापित स्मार्ट टायलेट, बिड़ला ब्रिज से रोड़ी बेलवाला की ओर जाने वाली सड़क के प्रवेश द्वार पर वॉटर एटीएम तथा बिड़ला पुल के किनारे पर नव स्थापित पार्क के कोने में सेल्फी प्वाइण्ट का, आम जन तथा चारधाम यात्रियों को अधिक से अधिक रोजमर्रा की आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराने के क्रम में फीता काटकर उद्घाटन किया।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह नगर निगम हरिद्वार की तरफ से बहुत अच्छा कदम उठाया गया है, जिसके लिये मेयर व नगर आयुक्त बधाई के पात्र हैं। उन्होंने नगर निगम हरिद्वार की कार्य-प्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है जिसके तहत लोग खुले में शौच न करें, लोगों को साफ-सुथरे शौचालय मिलें, जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था हो आदि पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार चारधाम यात्रा रूट पर पड़ने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव स्थल है। यहां पर ऐसे स्मार्ट टाइलेट व वॉटर एटीएम स्थापित करना अच्छी शुरूआत है, जिसमें हाईजीन का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुये इस तरह के 20 टॉयलेट व 20 वॉटर एटीएम सी0एस0आर0 मद से हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिये स्थापित किये जायेंगे।

मंशा फेसिलिटी एण्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 के प्रबन्धक श्री दीपक मिश्रा ने शिवमूर्ति चौक पर स्थापित स्मार्ट टायलेट के सम्बन्ध में बताया कि यहां पर कुल नौ शौचालय स्थापित किये गये हैं, जो 24 घण्टे खुले रहेंगे, जिनमें से 6 शौचालय पुरूषों तथा तीन महिलाओं के लिये हैं, जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक हैं तथा यहां पर आम जन तथा यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है, जहां शू-पालिस, फ्रेशनर, सेनेटाइजिंग मशीन, हैण्डवॉश, सेनेटरी पैड, टिशू पेपर फोल्डर, चार मिरर, साफ-सुथरे डस्टबिन आदि की आधुनिक सुविधायें प्रदान की गयी हैं। इसके अतिरिक्त बिड़ला ब्रिज से रोड़ी बेलवाला की ओर जाने वाली सड़क के प्रवेश द्वार पर जो ऑटोमेटिक वॉटर एटीएम स्थापित किया गया है, उसमें आर0ओ0 लगा हुआ है, जो एक रूपये में एक बोतल पानी उपलब्ध करायेगा।

इस अवसर पर एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विकास तिवारी, श्री अनिरूद्ध भाटी, ग्रीनमैन श्री विजय सिंह बघेल, नगर निगम के अधिकारीगण सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email
Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Open chat
1
Need Help?
Kamal Agarwal
Hello
How can we help you?