ऋषिकेश चंद्रभागा नदी के किनारे रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों को जिला प्रशासन व खाद आपूर्ति विभाग द्वारा सुखा राशन वितरित किया गया
देहरादून (उत्तराखंड )26 अगस्त।ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्रभागा नदी के किनारे रहने वाले झुग्गी झोपड़ीवासियों को जिला प्रशासन व खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा सूखा राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी(ओएसडी) ताजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होने से कई लोगों के सामने आजीविका का संकट भी पैदा हुआ है उन्होंने कहा कि अब हमें आत्मनिर्भर बनकर फिर से अपने कामों में जुटना होगा।
ओएसडी ने कहा कि सरकार की जन उपयोगी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है साथ ही कोरोना काल में सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से सहायता की गयी है।उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए हमें अभी भी सचेत एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं मास्क व सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करना जरूरी है।
मौके पर नायाब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान, खाद्य पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, जनसम्पर्क अधिकारी कौशल बिजल्वाण,लेखपाल सतीश जोशी, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, जतिन जाटव, राजेन्द्र पाल, आशुतोष शर्मा,सुमित सेठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।