• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

हमारे लिए यह परम गौरव की बात है कि भारत आज विश्व का सबसे बडा प्रजातंत्र है, आज हमारा देश आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर है:- प्रेमचंद अग्रवाल

Sharing Is Caring:

 

डोईवाला 15 अगस्त।हमारे लिए यह परम गौरव की बात है कि भारत आज विश्व का सबसे बडा प्रजातंत्र है, आज हमारा देश आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर है उक्त सम्बोधन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वर्गीय हरज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर एवं डोईवाला चौक पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराते हुए कही।
विधान सभा अध्यक्ष ने 75वें स्वतन्त्रता दिवस की पावन बेला पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि 15 अगस्त हमेशा हमारे लिए इतना खास रहा है कि एक दिन जब हम अपने देश की सारी महिमा याद करते हैं हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।देश तेजी से तकनीक, शिक्षा, खेल, वित्त, और कई दूसरे क्षेत्रों में विकास कर रहा है, परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में एक भारत है।टोक्यो ओलंपिक गेम्स जैसे खेलों में हाल में ही भारत सक्रिय रुप से भागीदार रहा और सफलता पायी है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी को अखंड रखने के लिए हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि और विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर उमेश गुप्ता, स्कूल के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, नरेंद्र गोयल, कैलाश मित्तल, कुलदीप सैनी, रोशनलाल अग्रवाल, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मधुलिका पाल, चंद्रकला ध्यानी, सियाराम गिरी, विनय जिंदल, पंकज सेमवाल, संदीप पांडे, ममता सैनी, रितु पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *