• April 19, 2024

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की प्रदेश संयोजिका श्रीमती रूबी बेगम ने अभियान चलाकर लोगों को गली मौहल्ले में हर घर तिरंगा ठहराने हेतु प्रेरित किया

 राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की प्रदेश संयोजिका श्रीमती रूबी बेगम ने अभियान चलाकर लोगों को गली मौहल्ले में हर घर तिरंगा ठहराने हेतु प्रेरित किया
Sharing Is Caring:

कमल अग्रवाल

हरिद्वार 8 अगस्त 2022,ज्वालापुर क्षेत्र के गली गली मोहल्ले मोहल्ले राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की प्रदेश संयोजिका श्रीमती रूबी बेगम ने अभियान चलाकर लोगों को हर घर तिरंगा ठहराने हेतु प्रेरित किया श्रीमती रूबी बेगम ने कहा आने वाले 15 अगस्त को भारतीय देशवासी का यह दायित्व है कि वह अपने प्रतिष्ठान अपने घर अपने खेत खलिहान अपने उद्योग में तिरंगा झंडा फहरा कर देश का सच्चा नागरिक होने का गौरव संपूर्ण विश्व को एक संदेश के रूप में पहुंचाएं चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो या सिख हो या इसाई हो या किसी अन्य धर्म से तालुकात रखता हो हम सब एक माला के मोती हैं हमें यह सिद्ध करने के लिए सबको एक साथ देश हित में खड़े होकर हर घर तिरंगा फैलाकर यह बता देना है कि जो हमें क्षेत्रवाद धर्म वाद जातिवाद में बांट देना चाहते हैं हम हर घर तिरंगा फैलाकर उन्हें यह बता देना चाहते हैं उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सब पहले भारतीय हैं फिर भारतवासी हैं हमें कोई तीसरा आकर बहका कर जाति धर्म क्षेत्रवाद की आग भड़का कर बांट नहीं सकता हम सब एक हैं इस अवसर पर शमा खान अमरीन खैरून सायमा रेशमा साजिया समीम और प्रवीण श्री मुमताज आलम खान ठाकुर मनोज कुमार मनोज आनंद श्रीमती मुन्नी चौहान सायीदा बेगम रूबी बेगम रोहित कश्यप राजू भाई रामवीर सुनील कुकरेती रूबी कश्यप तस्लीमा रुखसाना शाहिदा सहित अनेकों लोग वह महिलाएं उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *