#Government Job, CAG ने ऑडिटर और अकाउंटेंट के कुल 10,811 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 19 फरवरी तक कर सकेंगेअप्लाई
Government Job- भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने ऑडिटर और अकाउंटेंट के कुल 10,811 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। इस वैकेंसी के तहत ऑडिटर के 6409 पद और अकाउंटेंट के 4,402 पदों पर भर्ती की होनी है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की कुल संख्या 10,811 है –
लेखा परीक्षक के लिए कुल पद- 6409
लेखाकार के लिए कुल पद – 4402
योग्यता-
इन पदों के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास कर चुके हों। साथ ही उन्हें स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है।
सैलरी (According to Government Job)-
ऑडिटर के लिए – 29200 से 92300 रुपये
अकाउंटेंट के लिए – 29200 से 92300 रुपये वेतनमान निर्धारित है।
आयु सीमा –
इन पदों के लिए आवदेन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी।