• March 23, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

लगभग 10 किलो गाँजा बरामद, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त

 लगभग 10 किलो गाँजा बरामद, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली रानीपुर * मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में दिनांक 10.03.25 को रानीपुर पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त टीम द्वारा विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते से बाइक से गांजा तस्करी करते हुए महिला सहित ०२ नशा तस्करों को कुल 9 किलो 855 ग्राम गांजा व गांजा बेचकर कमाये गये 1100 रू0 नगदी के साथ दबोचा गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।

दोनों आरोपियों द्वारा बरामद गांजा हरिद्वार मे ठोकर नम्बर-10 पर आने वाले बाबाओ से थोड़ा थोड़ा करके इकट्ठा किया था जिसको ये लोग छोटी पुड़ियांओ मे पैकिंग करके मंहगे दामो पर हरिद्वार मे ग्राहको को बेचते की फ़िराक़ में थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 105/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- तसलीम पुत्र नबाब निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र-26 वर्ष 

2- महिला निवासी मकान नम्बर-112 बिष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-48 वर्ष

*बरामदगी-*   

1- *कुल 9 किलो 855 ग्राम गाँजा*

2- नगदी 1100 रू0

3- एक मोटर साईकिल 

*पुलिस टीम-*

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर

2- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर

3- उ0नि0 प्रियंका इजराल, कोतवाली रानीपुर

4- हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर

5- का0 777 सर्वजीत ठाकुर, कोतवाली रानीपुर

6- का0 137 पप्पूलाल, कोतवाली रानीपुर

*ए0एन0टी0एफ0 टीम-*

1- विजय सिंह, प्रभारी ए0एन0टी0एफ0

2- उ0नि0 रणजीत सिंह

3- HC 302 मुकेश कुमार

4- HC 221 सुनील कुमार

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *