• September 17, 2024

सीoआईoएसoएफo शिवालिक नगर भेल में पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन ने किया संगोष्ठी का आयोजन

 सीoआईoएसoएफo शिवालिक नगर भेल में पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन ने किया संगोष्ठी का आयोजन
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार * सी आई एस एफ परिसर शिवालिक नगर भेल में पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें संगठन के कार्मिकों की समस्याओं से संबंधित विषयों पर व उनके निदान के बारे में विस्तार से चर्चा हुई,

संगठन अध्यक्ष एडवोकेट रूप चन्द आजाद जी ने विभागों से संबंधित पत्राचार के बारे सदस्यों को अवगत कराया व इस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा झंडा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

संगोष्ठी का संचालन संगठन सचिव राजीव शर्मा जी ने किया व संगोष्ठी में निम्न सदस्यों ने प्रतिभाग किया। एडवोकेट रूप चन्द आजाद जी, राजीव शर्मा जी , धर्म पाल सिंह, राजकुमार जी, सुभाष कपूर जी, हरेंद्र पाल सिंह तारा प्रसाद जी, रूप चन्द जी, समय सिंह जी , राजेन्द्र बाबू पुष्कर जी, धाम सिंह जी लक्ष्मण सिंह जी मुकेश सेनी जी प्रेम सिंह भंडारी जी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *