• September 17, 2024

52 पव्वे अंग्रेजी व 160 पव्वे देशी शराब बरामद, तस्करी में प्रयुक्त 02 स्कूटी जब्त

 52 पव्वे अंग्रेजी व 160 पव्वे देशी शराब बरामद, तस्करी में प्रयुक्त 02 स्कूटी जब्त
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

कोतवाली ज्वालापुर * नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है।

इसी क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त नमन कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी वाल्मीकि वस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 3 चौधरी चरण सिंह घाट के पास से स्कूटी से शराब तस्करी करते हर 150 पव्वे देशी शराब के साथ व अभियुक्त अरविंन्द पुत्र महावीर निवासी जगजीतपुर राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार व विषेक कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप निवासी शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को भगत सिंह चौक निकट सरकारी शौचालय के पास से स्कूटी से शराब तस्करी करते हुए 28 पव्वे अंग्रेजी शराब 8PM मार्का व 24 पव्वे अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्क कुल 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

१- नमन कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी 162/1 हिसार चौक पानीपत हरियाणा हाल निवासी घास मंडी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

 *मु0अ0स0-636/2024*

*धारा 60/72 आवकारी अधिनियम* 

 *बरामदगी*

1-150 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का 

2-स्कूटी (जुपिटर) नम्बर UK08BD-5291

2- अरविंद कुमार पुत्र महावीर निवासी जगदीशपुर राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार 

3-विषेक कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप निवासी शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार

*मु0अ0स0-637/2024*

*धारा 60/72 आवकारी अधिनियम*

*बरामदगी*

1-28 पव्वे अंग्रेजी शराब 8PM मार्का व 24 पव्वे अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्का कुल 52 पव्वे अंग्रेजी शराब 

2-स्कूटी जुपिटर संख्या UK08BC 2931

*पुलिस टीम*

1-का01190 आलोक नेगी 

2-का0809 संजय राणा 

3-का01449 दीपक चौहान 

2-क0795 बलवंत राणा

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *