महाराजा अग्रसेन सेवा समिति (रजि०) के संस्थापक/अध्यक्ष अमित अग्रवाल का जगाधरी वैश्य समाज के लोगो ने किया सम्मानित

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (18 मार्च 2023) ÷ श्री शिबू मख्खन धर्मशाला सिविल लाइन जगाधरी धर्मशाला मे महामण्डलेश्वर आचार्य नर्मदा शकरं जी महाराज पुष्कर वालों के द्धारा 15 मार्च से श्री अग्रसेन जी अग्रकथा भागवत का गुणगान किया जा रहा है जिसमे आज दिनांक 18 मार्च को महाराजा अग्रसेन सेवा समिति (रजि०) के संस्थापक/अध्यक्ष अमित अग्रवाल, संरक्षक ब्रजकिशोर उर्फ बिट्टू गुप्ता, जिला प्रभारी संजय गर्ग एड0, जिलाध्यक्ष हिमांशु गोयल ने गुरूजी को भगवान अग्रसैन जी की प्रतिमा भैट करके उनका आशिर्वाद लिया ,
कार्यक्रम में अग्रसेन भागवत कथा के आयोजक अमरप्रकाश अग्रवाल, आशिष मित्तल, पंकज मित्तल, विपन गुप्ता, संजीव गुप्ता , विपिन बसलं, एवं इसी अवसर पर उधोग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता जी , प्रदेश महासचिव आशिष मित्तल, जोन अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह , प्रभु चड्डा ने पटका पहनाकर स्वागत किया , महाराजा अग्रसेन सेवा समिति पदाधिकारी ने भी वैश्य समाज एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी भगवान अग्रसैन जी की प्रतिमा भैट करके शुभकामनाएं दी ,
भगवान अग्रसैन भागवत कथा में महामण्डेलश्वर आचार्य नर्मदा शकरं जी महाराज द्वारा भगवान अग्रसैन जी के पराक्रम उनकी विरता एवं उनके द्धारा गरीबों के उत्थान के लिए दिये गये संदेश की कथा का वर्णन किया