• March 29, 2024

जन कल्याण नवचेतना विकास समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

 जन कल्याण नवचेतना विकास समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

ऋषिकेश (05 मार्च 2023) ÷ जन कल्याण नवचेतना विकास समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।

इस दौरान फूलों की होली खेलकर शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया।

गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की उल्लास और आनंद के इस त्योहार में हम पारस्परिक मतभेदों को भूलकर प्रेम एवं भाईचारा के रंगों में रंग जाते हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े इस अनूठे त्योहार से हमारी सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है। उन्होनें कहा कि सभी लोग इस पावन पर्व को खुशी और उमंग के साथ मनाएं ताकि प्रदेश और समाज में सुख-समृद्धि रहे एवं हम तेजी से प्रगति-पथ पर आगे बढ़ते रहें।

इस अवसर पर पूर्व जिपंस देवेंद्र सिंह नेगी, समिति अध्यक्ष किशन नेगी, अध्यक्ष पर्वतीय विकास समिति आशाराम व्यास, कार्यक्रम अध्यक्ष टी के भट्ट, ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, जिपंस संजीव चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोरी पैन्यूली, मदन सिंह धनोला, रवि शर्मा, सतपाल राणा, सन्दीप कुड़ियाल, गौतम राणा, संजय पोखरियाल, निर्मला उनियाल, पुष्पा मित्तल, सुनील थपलियाल, विजय लक्ष्मी सेमवाल, मनवीर भंडारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *